पीलीभीत : भाजपा विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रुकवाया सड़क निर्माण

पीलीभीत। भाजपा विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर गांव के लोगों ने सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया, ग्रामीण सड़क के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं।पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सिरसा में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बुधवार ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सड़क निर्माण कराया जा रहा जबकि सड़क की साइड से पानी निकास के लिए नाला निर्माण नहीं कराया जा रहा। सड़क भी सिंगल है जिससे क्षेत्रीय लोगों को आने बाले समय में समस्या का सामना करना पड़ेगा। इस से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए बताया कि चुनाव के समय नेता गांव में डेरा डाले रहते हैं।

चुनाव जीतने के बाद फिर नेता गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को नहीं सुनते हैं। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण कार्य को रुकवा कर सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन करने वाले में मुरारी लाल शर्मा, सूरज, अशोक कुमार सिंह, प्रेमचंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, सूरज पाल सिंह, राजेंद्र सिंह, गौतम कुशवाहा, मुरली सिंह, मुकेश कुमार, झंडू सिंह, महेंद्र सिंह, विद्याराम पासवान, डॉ ज़ैद  खान, सऐजआद अली खान, दिनेश कुमार, अंकुश, अनुज, अनिल, मुन्ने खां सहित कई लोग मौजूद रहे।

इंसेट बयान-

रितुराज पासवान विधायक पुत्र गांव में कुछ लोग अनावश्यक राजनीति कर रहे है, मैं दूसरे गांव में लोगों की समस्याएं सुन रहा था। विधायक जी ने आंखों का आपरेशन कराया है इस लिए नहीं पहुंचे। गांव की नाली ग्राम पंचायत निर्माण करायेगी, काम बंद कराना ठीक नहीं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें