
पीलीभीत। नवाबगंज बरेली से चलकर पीलीभीत आने वाली इको गाड़ी में बैठ कर आए एक युवक की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई। नौगवा चौराहे पर हुई वारदात को देखकर लोगों की सांसें थम गई। काफी देर तक युवक गला काटने के बाद जमीन पर पड़ा तड़पता रहा और इसके बाद पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

पीलीभीत में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। गला रेतने की वारदात नौगामा चौराहे के ओवर ब्रिज के नीचे दिनदहाड़े हुई। इको गाड़ी में ही बैठकर आए हत्यारे ने एक ही वार से युवक का गला काट दिया और मौके से भाग निकला। युवक को रोड पर पड़ा देख सनसनी फैल गई और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने मौका मुआयना किया और मामले के खुलासे के लिए टीमें गठित की हैं। पुलिस के अनुसार मृतक युवक हल्द्वानी का रहने वाला बताया जाता है, युवक की पहचान इब्राहिम के रूप में की गई। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इको गाड़ी के साथ उसके चालक को गिरफ्तार किया है। मौके से मुख्य आरोपी फरार है, गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।
हत्या का राज खुलेगी पुलिस
अचानक हुई हत्या की वारदात के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की गिरफ्तारी में दौड़ चुकी हैं। मृतक की शिनाख्त होने के बाद उसके परिजनों को हल्द्वानी उत्तराखंड सूचित किया गया है। इसके अलावा वारदात की वजह तलाश करने के लिए पुलिस हत्यारे की तलाश में हैं। एसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि मृतक हल्द्वानी का है और इसलिए आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा भी बाहर का हो सकता है। युवक की हत्या के पीछे की वजह आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकेगी।












