पीलीभीत : गन्ने के खेत में छिपे चोर की पिटाई, CCTV कैमरे में हुुई कैद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। घुंघचाई में देर रात बेखौफ चोरों ने तीन पंपिंग सेट चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुबह खेतों पर पहुंचे किसानों को खेत पर पंपिंग सेट नहीं दिखे तो बड़ी संख्या में किसान आक्रोषित होकर पुलिस को सूचना दी। किसानों के साथ पीड़ित किसान थाने पर तहरीर देने पहुंचे। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया जगतपुर निवासी फार्मर प्रदीप सिंह, कश्मीर सिंह, मुख्तियार सिंह के खेत में सिंचाई के लिए पंपिंग सेट लगे हुए थे। देर रात चोर खेतों में लगे तीन पंपिंग सेट चोरी कर फरार हो गए। खेत पर पहुंचे किसानो ने देखा तो पंपिंग सेट चोरी हो गए थे। बौठा गुरुद्वारे पर लगे कैमरे में रात्रि 11ः00 बजे एक पिकअप घटनास्थल की ओर जाती हुई कैमरे में कैद हो गई।

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इसके बाद बड़ी संख्या में किसान एकत्रित होकर थाने पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे ही थे। लखीमपुर के मोहम्मदी मे पंपिंग सेट को बेच कर बंडा कि ओर से तेज गति से आ रही पिकअप को देख किसानों ने रोकना चाहा पर पिकअप चालक ने गाड़ी और तेज कर दी, जिसके बाद बमुश्किल पिकअप को पेट्रोल पंप के पास रोक लिया। गाड़ी को रोकने के बाद पिकअप के अंदर देखा तो पंपिंग सेट खोलने वाली चाबी पाना व किसानों की पंपिंग सेंड का पाइप पड़ा था। चालक को पकड़ते ही दो चोर पास के गन्ने के खेत में भाग कर छुप गये।

बड़ी संख्या में लोगों ने गन्ने का घेराव कर गन्ने मे छिपे एक चोर को पकड़ लिया। तीसरा चोर भागने में सफल रहा, जिसके बाद पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई हुई। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पकड़े गए दोनों चोरों को पिकअप समेत पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पंपिंग सेट बरामदगी के लिए दोनों चोरों को लेकर पुलिस लखीमपुर के मोहम्मदी लेकर चली गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें