पीलीभीत ; पुलिस की छापेमारी में दो गिरफ्तार, दो घरों से बरामद 40 लीटर शराब

दैनिक भास्कर ब्यूरो

दियोरिया कलां-पीलीभीत। आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त छापामार कर एक ही गाव से 40 लीटर शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के अवैध रूप से वनाई जा रही शराब पर प्रतिबंध लगाने के दिये गये निर्देशो के वावजूद भी अवैध शराब का धन्धा तेजी से पनपता जा रहा है, इस धन्धे के कारण युवा पीढ़ी भी नशे की इस लत मे डुबकी लगाने से बाज नहीं आ रही है और आये दिन असमय ही कालवीत हो रहे है। इस अवैध शराब के धन्धे से लोग कम कीमत मे भारी मुनाफा कमाकर नयी पीढ़ी को बढावा दे रहे है।

इस अवैध शराब के कारोबारी शाम होते ही जंगलो के किनारे अपने अपने खेतो मे जाकर जंगल से लकड़ी काटकर ले आते है और उसी लकड़ी से रात्रि मे शराब बनाकर इधर- उधर ग्रामो मे सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा लेते है। ऐसा भी नही है कि किसी सम्बन्धित अधिकारी को जानकारी न हो लेकिन यह लोग जानकर अन्जान बने रहते है। गत दिवस मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशो के अनुपालन मे आबकारी प्रभारी निरीक्षक प्रयागिनी मिश्रा व कोतवाली पुलिस ने ग्राम महदखास में छापामार कर अलग अलग स्थानो से 20/ 20 लीटर शराब सहित किरन पत्नी स्व0 मुकेश कुमार व कन्या देवी पत्नी स्व0 छेदालाल को गिरफ्तार किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें