पीलीभीत : ग्राम समाज की जमीन पर खड़े पाकड़ को काटने पर हंगामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

न्यूरिया-पीलीभीत। ग्राम समाज की जमीन पर खड़े पेड़ को काटने पर हंगामा हो गया। गांव वालों ने राजस्व लेखपाल को सूचना देकर आरोपी को पकड़ लिया। भारी हंगामे के बीच पुलिस को मामले से आवगत कराया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम फुलहैर में विगत दिन ग्राम सभा की भूमि पर खड़े पाकड़ को तीन व्यक्ति काट रहे थे, प्रधान पति प्रेमपाल पुत्र ठाकुरदास ने हल्का लेखपाल साधान राणा को सूचना दी। लेखपाल ने पेड़ काट रहे लोगों से कागजात के बारे में जानकारी की तो वह लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर भागने लगे। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली व लकड़ी के साथ पकड़ लिया और इसकी सूचना न्यूरिया पुलिस को दी।

पेड़ को चोरी से काटते तीन लोगों को लेखपाल व ग्रामीणों ने दबोचा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली व घटनास्थल पर कटी पड़ी लकड़ी को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले आए और मौके पर पड़ी लकड़ी को ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया है। हल्का लेखपाल सावधान राणा की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ 4 /10 फॉरेस्ट एक्ट व 379 चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर पकड़े गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के नाम बृजलाल पुत्र चंदन निवासी ग्राम छोटी फुलेर, सुरेश पुत्र रामसरन निवासी ग्राम मेंथी व मुजीव हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मोहल्ला मोहम्मद यार खां थाना न्यूरिया शामिल है। थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें