पीलीभीत : ग्रामीणों ने रंगे हाथों दो शातिर चोरों को पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। सौर ऊर्जा प्लेट और बैटरी चोरी कर रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव घाटमपुर में शुक्रवार सुबह 4 बजे दो युवक गांव में लगी सौर ऊर्जा प्लेट और बैटरी चोरी कर रहे थे। गांव के लोगो ने देख लिया, यह देख का दोनों आरोपित युवक भागने लगे। ग्रामीणों ने दोनों को दौड़ाकर पकड लिया, बताया जा रहा कि मामले की सूचना पुलिस को दी और दोनों चोरों को पुलिस के हवाले सुपुर्द कर दिया।

ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, आरोपित युवकों का वीडियो हुआ वायरल

वही दोनों युवक सिमरिया तालुके अजीतपुर बिल्हा गांव के निवासी हैं। इस दौरान किसी ने मामले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दोनों के पास चोरी सोलर पैनल व बैटरी खोलने के उपकरण बरामद हुए हैं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में कोई भी शिकायती पत्र नहीं दिया गया है।

बयान- उमेश कुमार यादव निरीक्षक अपराध

रात करीब 4 बजे सोलर पैनल की बैटरी दो युवक खोल रहे थे, ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। अभी कोई भी शिकायती पत्र नहीं दिया है, अगर शिकायती पत्र मिलेगा तभी जाकर मामले पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें