पीलीभीत : जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत, परिजनों में पसरा मातम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हालत बिगड़ गई, इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पूरनपुर नगर के मोहल्ला हबीबगंज गोटिया निवासी रीता पत्नी मुकेश का खाना बनाने को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया था। इस बात से नाराज महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी लगने पर परिजनों मे हड़कंप मच गया।

बता दें कि महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है, अभी कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें