पीलीभीत : कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में महिला अधिकारी ने काटा केक, बांटे उपहार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग की ओर से कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पांडे व जिला समन्वयक जय श्री सिंह ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिका के जन्म होने समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की बात कही। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ब्लाक मरौरी में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन केक काट कर किया गया। महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पांडे ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सरकार 06 चरणों में 15000 रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराती है।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 25 मार्च से 31 मार्च तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

इस योजना से बाल विवाह, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा का भी अंत होगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा गया कि कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा का अधिकार है। बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार-समाज एवं देश का नाम रोशन कर रही हैं। जिला समन्वयक ने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बुलेंस सेवाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर से परामर्शदाता, जिला समन्वयक व पुलिस विभाग से महिला कॉन्स्टेबल और आंगनवाड़ी शामिल रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें