पीलीभीत : ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने कोतवाली गेट पर किया प्रदर्शन

पीलीभीत। पूरनपुर- मां वैष्णो देवी की फ्री यात्रा कराने का झांसा देकर महिलाओं से ठगी कर ली गई। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया। महिलाओं ने कोतवाली गेट पर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पहुंचीं महिलाओं ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। थाना क्षेत्र के गांव सिरसा में निगोही निवासी करन जादूगर अपने साथी प्रभात, कलेक्टर व मीरा देवी के साथ सिरसा गांव में पहुंचे, उन्होंने महिलाओं को जय मां वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से आने की बात बताई। महिलाओं को इस समिति से जुड़ने पर प्रत्येक कार्यक्रम में आने जाने की सुविधाएं और वैष्णो देवी की यात्रा फ्री कराने के साथ 15 सौ रुपये भत्ता देने का झांसा देकर सुविधा शुल्क के नाम रुपयों की मांग की गई।

पूरनपुर कोतवाली का मामला

महिलाओं ने लालच में आकर रुपये दे दिए। इस बीच जानकारी लगने पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया। महिलाएं कोतवाली पहुंच गईं और वैष्णो देवी यात्रा व अन्य सुविधाएं फ्री में देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाकर हंगामा कर विरोध प्रदर्शन कर ठगों पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है। महिलाओं की ओर से भी शिकायत आई है। प्रदर्शन करने वालों में लज्जा देवी, धन देवी, धनावती, लौंग श्री, सुनीता देवी आदि शामिल रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें