सीआरपीएफ एवं सृजन सामाजिक बिकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान में किया गया पौधरोपण


भास्कर ब्यूरो वाराणसी। शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक बिकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान में देहरादून पब्लिक स्कूल तथा आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महाविद्यालय डोंमरी रामनगर में सैनिटाइजेशन करने के साथ-साथ पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक रोहनिया एवं विशिष्ट अतिथि रवि श्रीवास्तव उप कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सिंह (ब्रांड एम्बेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) ने की।

इस अवसर पर कुल 151 पौधे लगाये गये जिसमे सागौन, कनेर, गुड़हल, पारिजात आदि थे। इसी कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु विद्यालय प्रांगण को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज भी किया गया।

इसके पश्चात गंगा नदी के तट पर सीआरपीएफ जवान एवं देहरादून पब्लिक स्कूल एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महाविद्यालय के छात्रों ने मिलकर डोमरी से लेकर राजघाट तक स्वच्छता अभियान चलाया एवं दीप प्रज्वलन के नियमो से सबको अवगत कराया। इस कार्यक्रम में सीआरपीफ जवान तथा छात्रों ने जोश पूर्वक भाग लिया। विशिष्ट अतिथि महोदय ने पर्यावरण संरक्षण के विषय में लोगों को जागरूक किया तथा साथ ही विश्वास दिलाया कि देश के किसी भी कोने मे जरूत पड़ी तो हम सदैव मदद के लिए तैयार है।

सृजन सामाजिक बिकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को पौध रोपण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर पर्यावरण के प्रति जागरुक किया। इसमें मुख्य रुप से दिनेश सिंह (एसडीओ वन विभाग चंदौली) ,आनंद विजय सिंह ,सपना सिंह, संतोष तिवारी कुमार, अभिषेक आदि ने अपना योगदान दिया।

खबरें और भी हैं...