विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

11वें ऑल इंडिया 20-20 हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
आईटीआई साकेत के मैदान पर 11वें ऑल इंडिया 20-20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर चेयरमैन विवेक कोहली द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए कहा गया था।

मंगलवार को मुख्य अतिथि विवेक कोहली द्वारा विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इसमें रवि यादव, रिया, दीपिका (एथलेटिक्स), शिवम क्रिकेटर बुलंदशहर, भूमि क्रिकेटर मेरठ, सारिम क्रिकेटर हापुड़, अर्श, जुनैद, गगन, मिस्बाह, समी, मनीष, उत्कर्ष, जैद, सोनित, मनीष, प्रयांशु, फईम, अंशुल, जतिन, सरन, वासू, यश, फारिस, मनीष, आदर्श, यश, जय, निखिल, समीर, सौरभ, विभु, आदित्य, प्रशांत, अर्नव, श्रुति, विधि, आर्यन, चन्द्रकेश, आदि खिलाड़ियों को इनके खेल से जुड़े सामान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल, उदयवीर सिंह, नवीन सिंघल, सुशील त्यागी, शेखर, मनोहर लाल सर्राफ, प्रियांशु अग्रवाल, सुभाष राजपूत, विपिन मनोठिया, अभिनव अग्रवाल, नासिर सैफी उपस्थित थे।

हर साल किया जाता है सम्मानित
क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया, ऐसे खिलाड़ियों को जो कि खेल का सामान उपलब्ध नहीं कर सकते, उन्हें 11वें ऑल इंडिया 20-20 हेमा कोहली टूर्नामेंट में हर साल सम्मानित किया जाता रहा है।

खबरें और भी हैं...