गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। मंगलवार को उनका दूसरा दिन है। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी आज कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी आज बनास डेयरी संकुल में बहुद्देश्यी परियोजनाओं और जामनगर में परंपरागत औषधि के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल आयुष सेंटर की आधारशिला रखेंगे।

सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

दोनों कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयसस उपस्थित रहेंगे। बनासकंठा में नया डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र (प्रॉसेसिंग प्लांट) 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी जामनगर में सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री के भूमि पूजन में WHO का सहयोग

पीएम मोदी आज जामनगर में सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री आज इसकी भूमि पूजन करेंगे। इस केंद्र को केंद्र सरकार और डब्ल्यूएचओ के सहयोग से चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि 250 करोड़ की लागत से 35 एकड़ जमीन पर यह सेंटर बनाया जा रहा है। यह केंद्र पारंपरिक आधार पर आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण करने वाला दुनिया का पहला केंद्र होगा। पारंपरिक चिकित्सा के अनुसंधान से 180 देशों को लाभ होगा। बताया जा रहा है कि इस केंद्र का काम साल 2024 तक पूरा होने की संभावना है।

डेयरी काम्प्लेक्स में रोजाना 30 लाख लीटर दूध का होगा प्रोसेस

पीएम मोदी आज सुबह बनासकांठा में नया डेयरी काम्प्लेक्स और आलू प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। नया डेयरी काम्प्लेक्स और आलू प्रसंस्करण संयंत्र 600 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार किया गया है। इस डेयरी काम्प्लेक्स में रोजाना 30 लाख लीटर दूध को प्रोसेस किया जा सकेगा। इसके अलावा यहां 80 टन मक्खन, एक लाख लीटर आइसक्रीम, 20 टन खोया और 6 टन चाकलेट का उत्पादन होगा। आलू प्रसंस्करण संयंत्र में फ्रेंच फ्राइज, आलू के चिप्स और आलू टिक्की, अन्य चीजों के साथ पैटीज तैयारी की जाएगी। इसका कई देशों में निर्यात किया जाएगा।

WHO के महानिदेशक संग मॉरीशस के मौजूद होंगे पीएम

पीएम मोदी के आज जामनगर कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस भी मौजूद रहेंगे। मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगनाथ भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय आयुष मंत्री सरवन सोनोवाल भी मौजूद रहेंगे। स्थानीय नेताओं के साथ मुहूर्त कार्यक्रम में करीब 2 हजार लोग शामिल होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें