कोरोना पर PM मोदी की दोबारा अपील, कहा-लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें, खुद को बचाएं

नई दिल्ली : कोरोना के मद्देजनर लॉकडाउन की अपील के बावूजद रविवार को कुछ लोगों गंभीरता नहीं दिखाई और बेपरवाह होकर वो करते दिखे जिनसे बचने की सलाह दी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की इस बेपरवाही पर नाराजगी जाहिर की है। मोदी ने सोमवार सुबह ट्वीट कर अपनी इस नाराजगी का इजहार किया।

ट्वीट से पीएम ने जाहिर की नाराजगी
मोदी ने ट्विट पर लिखा कि कोरोना को लेकर किए गए लॉकडाउन के बावजूद अभी भी कुछ लोगों हैं, जो इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मोदी ने लिखा, ‘लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।’ मोदी ने इस इसके साथ ही राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वो लॉकडाउन के नियमों और कानून का पालन करवाएं।

दरअसल, प्रधानमंत्री की अपील पर देशभर में लोगों ने रविवार को खुशी-खुशी ‘जनता कर्फ्यू’ लागू किया, लेकिन कुछ ऐसी भी तस्वीरें सामने आईं जिनमें लोगों की लापरवाही साफ-साफ झलक रही थी। देश के अलग-अलग इलाकों में कुछ लोग मनाही के बावजूद सड़कों पर उतरे, भीड़ लगाई और जमात बनाकर साथ रहे। ऐसे लोगों की तादाद बहुत कम थी, फिर भी उनकी लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि कोरोना के संक्रमण की दर बहुत ऊंची होती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक