सामूहिक विवाह समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद, पत्रकारों को भी किया सम्मानित
मुरादाबाद। आओ हाथ बढ़ाएं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की तथा संस्था द्वारा किए जा रहे नेक व पुण्य कार्य की सहना भी की। उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत ख़ुशी इस बात की है कि आओ हाथ बढ़ाएं यह एक स्लोगन ही नहीं रह गया बल्कि एक चैरिटेबल ट्रस्ट बन गया जो अनेक कार्यों को करते हुए यह मांगलिक कार्य करा रहा है। आज जो विवाह हो रहे हैं वह अद्वितीय हैं, नव दम्पति को आशीर्वाद देने के लिए यहां हजारों लोग मौजूद है यह उनका सौभाग्य है, उनका जीवन सफल रहे और खुशियों से भरा रहे यहीं हम सब की मंगल कामना है।
राज्यपाल ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम की शुरुआत की थी आज वो रंग लाई है। हर क्षेत्र में बेटियां परचम लहरा रहीं हैं। हरियाणा जैसा राज्य जहाँ बेटियों के जन्म लेने पर लोग खुशी नहीं मनाते थे लेकिन आज वहीं बेटियां ओलम्पिक में पदक जीतने का काम कर रही हैं। इतना ही नहीं किसी भी बोर्ड का परीक्षा फल निकलता है तो अखबारों में दूसरे दिन छापता है कि बेटियों ने फिर बाजी मारी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य बिटिया कितनी आगे बढ़ चुकी है।इसलिए मैं कहता हूं कि बेटियों का सम्मान करो। बेटियां आंखों का तारा ही नहीं होंगी, बल्कि बुढ़ापे का सहारा भी होंगी।
वही कार्यक्रम की आयोजक गीतांजलि पाण्डेय ने बताया कि सामूहिक विवाह का कार्यक्रम विगत 3 वर्षों से किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष 11 जोड़ों का विवाह सकुशल सम्पन्न कराया जाता है। इस वर्ष भी 11 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। संस्था का प्रयास है कि आगामी वर्षों में यह संख्या और अधिक बढ़ाई जाए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्रदान करने के लिए राज्यपाल तथा लेडी गवर्नर का हृदय से आभार व्यक्त किया।
बता दें कि मुरादाबाद में चैरिटेबल ट्रस्ट ‘आओ हाथ बढ़ाएं’ एक पहल मदद की, के द्वारा सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी जानकी शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थी। राज्यपाल और लेडी गवर्नर ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया तथा सभी बेटियों समेत दोनों को अपनी तरफ से विशेष उपहार भी दिए। उन्हें अपने बीच पाकर सजी सवरी बेटियां फुले नहीं समाई तथा पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर मुकद्दर सामाजिक तथा पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े कई हस्तियों को भी राज्यपाल ने सम्मानित किया जिसमें प्रमुख रूप से चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी, आयोजक गीतांजलि पाण्डेय, लखनऊ से आए वरिष्ठ पत्रकार व उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के संयुक्त सचिव विजय कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार भूपेश दुबे, राजीव तिवारी, आलोक उपाध्याय, आलोक द्विवेदी एवं देश दीपक त्रिपाठी शामिल रहे। वहीं कार्यक्रम में महापौर विनोद अग्रवाल, स्थानीय विधायक रितेश गुप्ता, संजय मणि त्रिपाठी, राघव रस्तोगी, अनिल तिवारी, नीति सक्सेना, राजेश रस्तोगी और करणवीर सिंह समाजसेविका निधि गुप्ता समेत अन्य गणमान्य एवं नवविवाहित जोड़ों के परिजन उपस्थित रहे।