विपक्ष पर पीएम का निशाना, बोले- ये घोर परिवारवादी सिर्फ राजनीतिक हित ढूंढते हैं

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 7वें चरण को लेकर अंतिम जनसभा की. वाराणसी का खजूरी इलाके में पीएम मोदी ने वाराणसी की पांच ग्रामीण क्षेत्रों की सीटों में जनाधार को बढ़ाने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी कानून व्यवस्था के दम पर जनता जनार्दन का आशीर्वाद मांग रही है. यूपी के लोग प्रदेश को गुंडागर्दी, मनचले, माफिया, भ्रष्टाचारी, भाई-भतीजावाद, अवैध कब्जे देने वाली घर परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं.

वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गांवों की एक शक्ति ये भी है कि जब संकट आता है, तब हर काई गिले-शिकवे भुलाकर एकजुट हो जाता है. देश के सामने कोई चुनौती आती है, तो ये घोर परिवारवादी इसमें भी राजनीतिक हित ढूंढते हैं. ये हमने कोरोना के दौरान भी देखा और अब यूक्रेन संकट के दौरान भी हम ये ही अनुभव कर रहे हैं. अंधविरोध, निरंतर विरोध, घोर निराशा, नकारात्मकता, यही इनकी राजनीतिक विचारधारा बन चुकी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार दो साल से 80 करोड़ से अधिक गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारजनों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है. इस काम को देखकर पूरी दुनिया हैरान है. मुझे खुशी है कि मेरा गरीब खुश है, मेरी गरीब मां मुझे आशीर्वाद दे रही है. हमने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया, 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए. इससे गांव के गरीब, दलित, पिछड़े परिवार की बहनों को सबसे अधिक फायदा हुआ. ये महलों में रहने वालों को पता नहीं है, अगर घर में शौचालय नहीं है, तो एक गरीब मां कितनी तकलीफ उठाती है.

मोदी ने कहा कि जो सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार का भला करें, क्या ऐसे लोगों का साथ देंगे जो घर परिवारवादी हैं. इनका साथ देंगे क्या, साथियों यह घोर परिवारवादी ही एक खास आदत लेकर चलते हैं. यह जो बोलते हैं, वह करते नहीं और जो नहीं बोलते वही करते हैं. आप मुझे बताइए यह घोर परिवारवादियों ने कभी अपने घोषणा पत्र में लिखा था दंगे करवाएंगे, लिखा था नहीं लिखा था, लेकिन किया क्या दंगे करवाना इनके घोषणापत्र में नहीं था, लेकिन उन्होंने 5 साल दंगे ही दंगे करवाए.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अवैध कब्जे और लूट खसोट की बात क्या घोषणा पत्र में थी. इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यही थी. स्कूलों थानों दफ्तरों में भाई भतीजावाद कर्मचारियों का शोषण एवं के घोषणा पत्र में नहीं था, लेकिन इस पर उन्होंने मन से पूरी ताकत से काम किया. डबल इंजन की सरकार का डबल बेनिफिट है. इसका लाभ यूपी का हर नागरिक उठा रहा है. दूसरी तरफ घोर परिवारवादियों की कोरी घोषणाएं हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें