मौरंग मंडी में सक्रिय दलाल लोगो से कर रहे धोखाधड़ी, पुलिस बनी अनजान

उन्नाव(भास्कर)। घर बनवाने की होड़ में शहरवासियों की जेब महंगाई समेत शहर की मौरंग मंडी में सक्रिय दलाल और भी ढीली करने पर तुले है। झांसे में फंसा दलाल लोगों को ट्रक की नाप ज्यादा बता कर मौरंग बेच देते है। ट्रक ड्राइवर और दलालों की मिलीभगत से लोगो को धोखा देने की जानकारी से पुलिस अनजान बनी हुई है।

शहर में स्तिथ गदन खेड़ा मौरंग मंडी में दलालों का वर्चश्व कायम है। यहां मौजूद दलाल तड़के सुबह से ही मंडी में अपनी बाइक दौड़ाया करते है। ट्रक ड्राइवरो से सेटिंग कर उनकी मौरंग जल्द बिकवाने का लालच दे कर मंडी में आये ग्राहकों को बाज़ार के भाव से कम भाव पर मौरंग दिलाते है और उसी में अपने फरेब से लोगो की जेब हल्की कर देते है।

मंडी में सक्रिय दलाल ग्राहकों को ट्रक की नाप बढ़ा कर बताते है और भाव मंडी से एक या दो रुपया फुट कम बता उन्हें मौरंग बेच देते है बाद में ड्राइवर से बढ़ी हुई रकम ले कर चंपत हो जाते है। मौजूद दलाल ड्राइवरो से ताना बाना बुना छह सौ स्क्वायर फिट ट्रक को हजार या आठ सौ स्क्वायर फिट का बता नाप में धोखाधड़ी कर माल बेच रहे है। अजीब बात यह है कि शहर में पनप रहे इस धोखेबाजी के खेल की खबर पुलिस समेत अन्य जिम्मेदारों को नही है। ऐसे में लोग रोजाना धोखे का शिकार हो रहे है और जिम्मेदार अनजान बने हुए है।

खबरें और भी हैं...