
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। नगर में 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर श्री राम शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा को जांच की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाई गई है। प्रशासन यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। श्रीराम शोभा यात्रा के मद्देनजर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कस्बा चौकी पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों को अलग-अलग जगह पर रहकर यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिम्मेदारियां दी गई बैठक में आए हिंदू मुस्लिम समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने थाना प्रभारी को को विश्वास दिलाया और कहा कि नगर क्षेत्र वर्षों से हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा है नगर में एक साथ मिलकर एक दूसरे के साथ एक दूसरे के त्योहारों को मिलकर बनाया है। ताकि नगर एकता कायम रहेगी बता दें कि श्रीराम शोभायात्रा आयुध निर्माणी गेट से शुरू होकर कस्बे मेन बाजार रावली रोड होती हुई। श्री हंस इंटर कॉलेज में संपन्न होगी। श्री राम शोभा यात्रा मे जिसमें आकर्षक झांकियों समेत अयोध्या धाम से ज्योति एवं शालिग्राम शीला भव्य एवं आलौकिक राम मंदिर15 फिट ऊंची भव्य श्री राम प्रतिमा काशी डमरू दल सांस्कृतिक भव्य झांकिया इस भव्य यात्रा की शुरूआत 3 बजे से आयुध निमार्णी गेट से होकर कस्बा मैन बाजार से होते हुए रावली रोड की तरफ से निकलकर हंस इण्टर कॉलिज पर जाकर समाप्त होगी। जिसको लेकर शहर भर में एक आलौकिक माहौल देखने को मिलेगा। वही इस रूट के हर चप्पे पर पुलिस प्रशासन समेत शहर के हर वर्ग के जिम्मेदार इस भव्य यात्रा को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग रहेगा।















