
कुरावली/मैनपुरी- थाना पुलिस ने सोमवार की रात आबकारी निरीक्षक के साथ क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर मंे काली नदी के किनारे छापामार कार्रवाई करते हुये शराब की भट्टी चला रहे तीन आरोपियों को साठ लीटर शराब, 500 ग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर लिया। जब कि एक आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने भट्टी की तोड़फोड़ करते हुये 1500 लीटर लहन नष्ट कर दिया। इस दौरान शराब माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही। थाना पुलिस ने सोमवार की रात इंसपेक्टर देवेन्द्रनाथ मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय मलिक व पुलिसकर्मियों व आबकारी विभाग के निरीक्षक विनय सिंह के साथ ग्राम गोकुलपुर में काली नदी के निकट चल रहीं अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान शराब की भट्टी चलाकर शराब उतार रहे आरोपी भागने लगे।
पुलिस ने भाग रहे राजू पुत्र नेकराम, शिशुपाल पुत्र सरवन सिंह, केशराम पुत्र लालजीत निवासीगण ग्राम गोकुलपुर को गिरफ्तार कर लिया। पिंटू पुत्र रनवीर निवासी ग्राम गोकुलपुर भागने में सफल रहा। पुलिस ने शराब की भट्टी की तोड़फोड़ करते हुये जमीन में दबाकर रखा गया लगभग 1500 लीटर लहन नष्ट कर दिया तथा मौके से 60 लीटर कच्ची शराब व पांच सौ ग्राम यूरिया बरामद करते हुये कार्रवाई की। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही।










