
– अवैध कच्ची शराब को जड़ से समाप्त करने के लिये चलाया अभियान
कुरावली/मैनपुरी- क्षेत्र में बनने वाली अवैध कच्ची शराब को जड़ से समाप्त करने के लिए सोमवार को एसडीएम के निर्देशन में आबकारी तथा पुलिस विभाग ने ग्राम गोकुलपुर में काली नदी के किनारे सघन अभियान चलाया।
अभियान के दौरान मिले मात्र 200 लीटर लहन को पुलिस कर्मियों द्वारा नष्ट करते हुए काली नदी के पानी में बहा दिया गया। सोमवार को एसडीएम मानसिंह पुंडीर, सीओ डीपी गॉड, आबकारी निरीक्षक विनय कुमार, अभिषेक कुमार, उपनिरीक्षक अजय मलिक ने पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर में काली नदी के किनारे कच्ची शराब बनाने वाले संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो स्थानों पर जमीन में दबाकर भंडारण किया गया मात्र 200 लीटर लहन पुलिस कर्मियों ने निकालकर काली नदी के पानी में बहते हुए नष्ट कर दिया। टीम द्वारा ग्रामीणों को अवैध कच्ची शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।










