बृजेश सिंह हत्याकांड में नामजद चौथे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार


-मौके पर एस पी नार्थ व फोरेंसिक टीम गहन जांच में जुटे
गोरखपुर। गुलरिहा थाना अंतर्गत नरायनपुर टोला हीरागंज में पूर्व प्रधान भारतीय जनता पार्टी नेता बृजेश सिंह की हत्या में नामजद चौथे अभियुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए देर रात में गिरफ्तार कर लिया अब बचे अज्ञात तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है।

उम्मीद किया जाता है कि अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि पूर्व प्रधान भारतीय जनता पार्टी नेता की हत्या किन कारणों से की गई थी क्योंकि हत्या के दौरान पूर्व प्रधान के घर पर लगे सीसी कैमरे बंद मिले थे यह एक पहेली बनी हुई है हमेशा चलने वाला कैमरा हत्या के दौरान किन कारणों से बंद हो गया था तथा कार्यालय के बाहर की लाइट भी बंद थी,गोली चलने की आवाज सुनकर भी किरायेदार बाहर नहीं निकले।रविवार को एस पी नार्थ व फोरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंचकर कुछ ग्रामीणों का बयान दर्ज किए तथा सी सी कैमरे को बंद करने वाले बटन पर लगे फिंगर प्रिंट का सैम्पल लिये।

घटना की रात मृतक बृजेश सिंह अंतिम काल 9 बजकर 40 मिनट पर किये थे लगभग 45 सेकण्ड बात हुई थी।
ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार की रात लगभग 9:30बजे एक लाल काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार नकाबपोशों को गांव के उत्तर तरफ के कार्यालय से 200 मीटर दूरी पर आधारशिला स्कूल के गेट के सामने गांव के दो लड़कों ने देखा था तथा उनसे हल्की झड़प भी हुई थी मगर किसी को यह नहीं पता था कि ऐसी घटना करने के लिए आये है।हमलावर घटना स्थल पर पहले ही पहुंच चुके थे।

खबरें और भी हैं...