
बरेली।थाना इज्जतनगर क्षेत्र के बड़ा बाईपास स्थित भगवान धीमरी में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कटिबद्धता दिखाते हुए 6 नामजद आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस नें मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस नें खोजकर कर गिरफ्तार किया गया है। युवती की तहरीर पर थाना इज्जत नगर नें सामूहिक दुष्कर्म में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी जिसके बाद इज्जतनगर पुलिस सक्रिय हो गई। जिसके बाद सीओ तृतीय छात्रा और उसके दोस्त को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया था। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों ने आसपास के गांव में दबिश देनी शुरू की तो कुछ आरोपी चिह्नित हो गए।

वही नामजद आरोपियों ने से एक आरोपी विशाल के बारे में सूचना मिली थी जिसे पुलिस नें मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। विशाल के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।पुलिस ने आरोपी के पास से 02 जिन्दा कारतूस समेत 01 अदद तमंचा 315 बोर बरामद किया है | वही दूसरे आरोपी अनुज पटेल को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने विशाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया थाना इज्जत नगर क्षेत्र के अंतर्गत युवती द्वारा तहरीर दी गईं थी।
जिसमें सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और एससीएसटी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस छानबीन कर आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही हैं। वही पुलिस नामजद आरोपियों में से दो आरोपी विशाल पटेल व अनुज पटेल को गिरफ्तार कर लिया हैं।










