पुलिस ने जूता व्यापारी के साथ हुई कैश लूट की घटना का किया खुलासा

  • लूटे हुए रूपयो के साथ एक शातिर गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो
हाथरस। पुलिस ने जूता व्यापारी के साथ हुई कैश लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल एक शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने लूटे हुए 2,31,000- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक वैगनार कार, अवैध असलाह-कारतूस बरामद किये हैं।
बता दें कि 29.12.2022 को थाना हसायन पर शिवशंकर गुप्ता पुत्र राजनलाल गुप्ता निवासी गौशाला रोड अटल टाल बगीची थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस द्वारा सूचना दी गई कि पन्त चौराहा सिकन्दराराव से उन्हे व एक अन्य व्यक्ति अंकुर दुबे पुत्र श्रीकृष्ण दुबे निवासी शहजादपुर जनपद हाथरस को कार में सवारी के रूप में बैठाकर कार सवार बदमाशों द्वारा उनके साथ कैश लूट की घटना कारित की गई है, जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराव व क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना हसायन पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल एड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन की मदद से थाना हसायन पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में जूता व्यापारी के साथ थाना हसायन क्षेत्र में हुई कैश लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 01 शातिर अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले को बस्तोई बम्बा रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से लूटे हुए 2,31,000/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक वैगन-आर कार व 1 तमंचा 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा एस0ओ0जी0 टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 10000 रूपये के नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें