
गड़बड़ी करने वालों को नहीं बक्सा जाएगा – सीओ
किशनी/मैनपुरी। थाना क्षेत्र व कुसमरा व रामनगर चैकियों क्षेत्र के गांवों में रविवार को सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया। सीओ ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। रविवार को थाना क्षेत्र की कुसमरा, रामनगर चैकी क्षेत्र के गांव सकरा, बुढ़ौली, कमलनेर, रामनगर, ऊंचा इस्लामाबाद, ढंकरोई, समान, चितायन, हरचन्द्रपुर जवापुर, सभापुर, तरिहा, वरिहा, रठेह, सौनासी, जटपुरा, फरेंजी आदि में सीओ अमर बहादुर के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे सीओ ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले गड़बड़ी करने से बाज आ जायें। गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सीओ ने लोगों को बिना किसी लोभ लालच में आये शांति पूर्ण माहौल में मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान थाना प्रभारी अजीत सिंह, एसएसआई जैकब फर्नाडिस, अभिमन्यु मालिक, रूपेश कुमार, प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र मलिक, धीरेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।








