
अमेठी। कहा गया है कि सर सलामत तो सब सलामत। बाइक दुर्घटना में मृत्यु के ज्यादातर मामलों में हेलमेट न पहनना भी एक कारण है। परंतु लोग हैं कि उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की सलाह देने के लिए हाथ जोड़ कर निवेदन करना पड़ता है। यातायात माह के नवें दिवस यातायात पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह तोमर ने भी चेकिंग के दौरान साधू बाबा के हाथ जोड़ हेलमेट पहनने का निवेदन किया।
यातायात जागरूकता/मिशन शक्ति अभियान के दौरान कस्बा जायस, वहादुरपुर व मुख्यालय गौरीगंज में आम जनता को यातायात के नियम पालन करने व मिशन शक्ति के अन्तर्गत थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क व शिकायत पेटिका के संबन्ध में जानकारी दी गयी, तथा यातायात नियमों से संबंधित व मिशन शक्ति से संबंधित बैनर व पोस्टर लगवाए गए स्टीकर चिपकाए गए तथा आम जनता के लोगों को पंपलेट देकर जानकारी दी बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों को हेलमेट लगवाए गए तथा बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट लगवाई गई साथ ही साथ ही साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु निवेदन भी किया गया वहीं यातायात चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 86 वाहनों का चालान किया गया जिसमें कुल 96 हज़ार 5 सौ का जुर्माना किया गया।










