अवैध रूप से चल रहे बूचडख़ाने पर पुलिस ने की छापेमारी, डेढ़ सौ टन गौ मांस किया बरामद

सूरत । धास्तीपुरा इलाके में तापी नदी के तट पर अवैध रूप से चल रहे एक बूचडख़ाने पर छापा मार कर पुलिस ने करीब डेढ़ सौ टन गौ मांस व गौ कशी की सामग्री जब्त किया है तथा मौके से दो जनों को गिरफ्तार किया हैं। बूचडख़ाना चलाने वाले दो अन्य को वांछित घोषित किया हैं। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि पालिया ग्राउन्ड में तापी नदी तट पर अवैध रूप से बूचडख़ाना चलाया जा रहा है और बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा। उस दौरान वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से मांस बिक्री कर रहे भाठेना रजानगर निवासी जाबिर शेक और मान दरवाजा ख्वाजा नगर निवासी अखील शेख को गिरफ्तार किया। मौके से १५०० किलो ग्राम गौवंश का मांस व गौकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार बड़े चाकू, कुल्हाड़े, भूरे रंग के बैरल इत्यादी साामग्री मिली। पुलिस ने सामान जब्त कर लिया। पुलिस ने बूचडख़ाना चलाने वाले सुफियान व जहीर सेववाला को वांछित घोषित कर उनकी खोज शुरू कर दी हैं

महिला हिंसा और नशा मुक्ति पर सेमिनार

सूरत. शहर पुलिस की पहल पर भारतीय जैन संघटना के तत्वाधान में शनिवार शाम 5 बजे वेसू स्थित भगवान महावीर यूनिवसिर्टी के ऑडीटोरियम में महिला हिंसा, साइबर अपराध, नशा मुक्ति इत्यादि समस्याओं पर प्रासंगिक सेमिनार का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा शहर के दर्जनों समाजिक संगठन भी हिस्सा लेंगे।

यूक्रेन में फंसे 12 छात्र-छात्राएं सूरत हुए रवाना

सूरत. यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे सूरत समेत दक्षिण गुजरात के 22 छात्र-छात्राएं में से 12 शुक्रवार रात सूरत लौटे। सूरत एयरपोर्ट पर पहुंचे छात्रों ने बताया कि सूमी फंसे सभी भारतीय छात्रा दिल्ली पहुंच गए है। गुजरात सरकार की ओर से दिल्ली से उन्हें घर पहुंचाने के लिए वोल्वो बस की व्यवस्था थी। लेकिन हम सभी बहुत थक गए थे। बस से लौटने में काफी समय लगता है। इसलिए हम निजी स्तर पर हवाई मार्ग से सूरत पहुंचे। वहीं बच्चों के सकुशल वापसी पर परिजनों ने चेहरे खुशी से खिल गए और बच्चों से लिपट गए। कईयों की आंखों में खुशी के आंसू थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें