गोकटान से पहले पहुंच गई पुलिस, चार गिरफ्तार

मेरठ। थाना फलावदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो जिंदा गाय बरामद की। पुलिस ने चार गोतस्करों को इस दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने गोकटान के उपकरण भी बरामद किए। गिरफ्तार किए गए चारों गोतस्करों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। थाना फलावदा पुलिस ने बताया, मुखबिर की सूचना पर मवाना रोड स्थित जंगल में छापा मारा गया, जहां से मतीन पुत्र वाहिद, वाहिद पुत्र नत्थू निवासीगण ग्राम नंगला हरेरू, शाहनवाज पुत्र सरफराज निवासी ग्राम राजपुर तिलौरा थाना जानसठ जनपद मुजफ्फर नगर हाल पता हाजी शाकिर का किराये का मकान मोहल्ला पैठ बाजार कस्बा फलावदा व नोमान पुत्र सरफराज निवासी हसीबुद्दीन (पूर्व मैम्बर) का किराए का मकान मोहल्ला होली चौक कस्बा फलावदा को घटनास्थल गैस एंजेसी के बगल से जा रही चकरोड पर स्थित टयूबवैल से आगे दाहिनी साइड मे ईंख के खेत से दो काले रंग की गाय, जिनके चारों पैर व मुंह रस्सी से बंधे हुए थे बरामद किए। पशु काटने के उपकरण में दो दाव, चार छूरे व एक पॉलीथीन बिछी हुई व 02 पैकेट पॉलीथीन बैग के व एक लकड़ी का गुटका बरामद किया। मौके से दो अभियुक्त साजिद व नबाव पुत्रगण वहीद निवासी ग्राम नंगला हरेरू फरार हो गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें