
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना टीपीनगर क्षेत्र के बैरीपुरा से गुमशुदा हुआ बच्चा पुलिस ने खोजबीन के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे को पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस प्रयास से क्षेत्र के लोग पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक सन्त शरण सिंह ने बताया, नितिन गुप्ता पुत्र ब्रिजेश गुप्ता निवासी कृष्णा वाटिका को एक 03 वर्षीय बच्चा लावारिस हालत में मिला। बच्चे ने अना नाम मनीष बताया। थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त बच्चे के परिजनों की तलाश की गई। जानकारी हेतु आस-पास के संभावित स्थानों पर उक्त बच्चे के फोटो दिखाए गए। परिणामस्वरूप उक्त बच्चे के परिजनों को बैरीपुरा थाना टीपीनगर में तलाश कर लिया गया। थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना टीपीनगर पुलिस के इस सराहनीय कार्य से क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। गुमशुदा बच्चे के माता-पिता अपने बच्चे को सकुशल पाकर बहुत खुश हुए तथा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।