बहराइच थानाध्यक्ष ने पैदल मार्च कर व्यापारियों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

बहराइच । रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने गुरुवार को पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गस्त किया। प्रभारी निरीक्षक ने पैदल गस्त के दौरान नगर के व्यापारियों एवं लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है और उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है और समय रहते सभी से छोटी से छोटी घटना की पुलिस को जानकारी देने के लिए जागरूक किया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस से संबंधित किसी प्रकार की घटना होने पर तुरंत थाना पुलिस को सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।

बता दें कि गुरुवार को रूपईडीहा थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने एक दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ कस्बा क्षेत्र में पैदल गस्त किया। थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र में मुख्य बाजार,चौराहों व मुख्य सड़क के साथ नेशनल हाईवे 927 तक पैदल गस्त किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत क्षेत्र में पैदल गस्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गस्त से नागरिक एवं व्यापारी सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। गस्त के दौरान थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह सहित उपनिरीक्षक अवनीश पांडे, शिवम सिंह, के के सिंह व अन्य थाना पुलिस टीम मौजूद रहे।

Back to top button