
बता दें कि चोरों ने 26/27 मई की रात चोरों ने मिथुन मद्धेशिया की दुकान में सेंध काट कर 45 एंड्राइड मोबाइल डेटा केबल सहित करीब साढे छह लाख का सामान चुरा लिया था। पुलिस ने दस जून को घटना का खुलासा कर चोरी गया सामान बरामद कर लिया। रविवार को उद्य़ोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोतवाल रामाज्ञा सिंह, चैकी इंचार्ज केएल चैधरी, कांस्टेबल सचिन यादव, सत्येंद्र भास्कर, सुरेंद्र यादव, विनोद कुमार शर्मा, अमितेष सिंह को सम्मानित किया।
जिला महामंत्री महेश उमर ने कहा कि चोरी का खुलासा कर पुलिस टीम ने एक गुडवर्क ही नही एक युवा व्यापारी को बर्बाद होने से बचा लिया है। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश पटेल व आईटी प्रकोष्ठ के प्रशांत शाही ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। संचालन नगर अध्यक्ष श्रीकांत सोनी व पवन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर राहुल मिश्र, राजकुमार भारती, अंकित पटेल, पवन जायसवाल, अमित मिश्रा, रक्षा सोनकर, राजू मद्धेशिया, अंकित मद्धेशिया आदि मौजूद थे।










