शहजाद अंसारी
बिजनौर। लोकतंत्र के महाकुंभ के प्रथम चरण में छिटपुट घटनाओं के बाद 65.40 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के नेतृत्व में चुनाव मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर दिखाई दी। बिजनौर लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभाओं पुरकाजी, मीरापुर, हस्तिनापुर, बिजनौर एवं चांदपुर में कुल 1659659 मतदाता हैं। सभी विधानसभाओं में मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह साफ नजर आ रहा है। बिजनौर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कुंवर भारतेंद्र सिंह, बसपा गठबंधन प्रत्याशी मलूक नागर, कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी, भारतीय किसान पार्टी प्रत्याशी राजीव चौधरी समेत दर्जनभर प्रत्याशियों को वोट मिलने की खबरें सामने आ रही है। समस्त विधानसभाओं में पुलिस ने बैरिकेटिंग के माध्यम से चौकिंग अभियान चलाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अहम योगदान दिया।
मतदान के चलते जिले की सीमाएं भी सील कर दी गईं। वहीं जिले में प्रवेश करने वाले रास्तों पर बैरियर लगाकर चौकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रत्येक संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस के जवान चौकसी करते नजर आए। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक 65.40 प्रतिशत मतदान हुआ।











