प्रतापगढ़ : वृद्ध महिला का घर के सामने से अपहरण कर हत्या, नहर के किनारे फेंका शव

हत्या कर शव फेंका नहर के किनारे
पट्टी, प्रतापगढ़। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पहलमापुर गांव के पास शारदा सहायक नहर के बगल 65 वर्षीय बसखारी पत्नी झुन्नी लाल प्रजापति को बदमाशों ने घर के सामने से अपहरण कर मारकर फेंक दिया। इसका शव शुक्रवार को दोपहर एक बजे नहर के पास लोगों ने देखा तो कोहराम मच गया।


घटना के बारे में बताया जाता है कि पट्टी कोतवाली के रेड़ी गारापुर में बुधवार की रात दस बजे झुन्नी लाल प्रजापति अपनी पत्नी बसखारी के साथ अपनी फर्नीचर की दुकान में सोया हुआ था। दो बाइक पर सवार होकर तीन लोग मुंह बांधकर आए और मिट्ठू वर्मा का रास्ता पूछा। जैसे ही झुन्नी लाल रास्ता दिखाने के लिये आगे बढ़ा, उसके पीछे आ रही पत्नी को बाइक सवार बदमाशों ने जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना पाकर रात में पट्टी कोतवाल नरेन्द्र सिंह पहुंचे लेकिन बसखारी का पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पट्टी कोतवाली में दर्ज की गई लेकिन दिन में एक बजे पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पहलमापुर गांव के पास शारदा सहायक नहर के बगल शव मिलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर अडिशनल एसपी सुरेन्द्र द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी पट्टी प्रभात कुमार तथा थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और शव को बरामद कर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह घटना किस कारण से की गई है, इसका भी अभी सही पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीमें अपराधियों को ढूंढने में लगी हैं।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद, हड़कंप
लालगंज, प्रतापगढ़। संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक का शव बरामद होने से हडकंप मच गया। महेशगंज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी कल्लू पटेल पुत्र जगत पटेल स्थानीय कोतवाली के पूरे भिच्छुकराम मे मृत पाया गया। नहर के किनारे बुधवार की देर शाम युवक का शव मिलने पर हडकंप मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक मृतक की पहचान न होने पर पुलिस उसे सीएचसी ले आयी। यहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव की कल्लू पटेल के रूप मे शिनाख्त हुई। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह बाजार के लिए निकला था। परिजनो से बातचीत से आशंका है कि युवक की मौत किसी बीमारी या ठण्ड के चलते हो गयी। कोतवाली पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए गुरूवार को जिला अस्पताल भेजवाया। एसएसआई राम अधार का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। रिर्पोट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...