प्रतापगढ़ : प्रत्याशी के साथ एक व्यक्ति को ही नामांकन स्थल पर जाने की अनुमति


प्रतापगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अनुपालन में नामांकन के दिनों में ब्लाक मुख्यालय पर शान्ति व्यवस्था बनायी रखी जाये। उन्होने कहा है कि नामांकन के दिवसों में विकास खण्ड मुख्यालय पर नामांकन स्थल से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही उम्मीदवारों के साथ आने वाली भीड़ को रोक दिया जाये और नामांकन स्थल पर उम्मीदवार, उसका चुनाव अभिकर्ता, प्रस्तावक व सहायतार्थ एक अन्य व्यक्ति को ही आने की अनुमति दी जाये।

नामांकन की जांच तथा प्रतीक आवंटन के दिवस में उम्मीदवार के साथ एक अन्य व्यक्ति को सहायतार्थ आने की अनुमति दी जाये लेकिन यह ध्यान रखा जाये कि इस प्रतिबन्ध से कोई व्यक्ति जो अपना नामांकन पत्र दाखिल करना चाहता है, नामांकन स्थल तक पहुॅचने से रोक न दिया जाए।

खबरें और भी हैं...