प्रयागराज : सर्द हवा से कंपकपा उठे जनपदवासी

प्रयागराज। इन दिनों संगम नगरी में पहाड़ों सी कंपकंपाती हवा चल रही है। ऐसी ठंड जैसे शिमला या मसूरी की बर्फबारी के बीच मौजूद हों। दिन भर लोगों को सर्द हवा का सामना करना पड़ रहा है। सूरज तो चमका पर सर्द हवाओं के आगे उसकी गरमाहट बौना साबित हुई। कड़ाके की ठंड की वजह से जगह-जगह लोग अलाव तापते दिखे।

बाजार हो या मोहल्ले और सरकारी कार्यालय, हर तरफ फैला सन्नाटा सर्दी के प्रकोप की भयावहता की ओर इशारा करता रहा। नगर निगम की ओर से अलाव का इंतजाम नाकाफी साबित हो रहा है। ऐसी ठंड और गलन में लोग गर्म कपड़ों में सिमटे हुए हैं। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकल रहे हैं। सड़क और बाजारों में आम दिनों की अपेक्षा लोगों की आवाजाही कम दिख रही है। मौसम विभाग की माने तो इस तरह की ठंड अभी तीन से चार दिन और रहेगी। ऐसे में बिना काम के घरों से निकलना हेल्थ के लिए उचित न होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें