प्रयागराज : गरीबों को जल्द मिलेगा पीएम आवास

करछना, प्रयागराज। विकास खंड करछना में सभी ग्राम पंचायतों में रहने वाले गरीब पात्र लाभार्थियों को आवासीय बनाए जाने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कच्चे मकानों में गरीबों को जल्द आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी उसके लिए युद्धस्तर पर सचिवों को लगाया गया है लगभग चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है, प्रकिया पूर्ण होने पर शासन की ग्रीन झंडी मिल जायेंगी और गरीबों के खाते में पैसा ट्रांसफर हो जायेगा और गरीबों को आवास योजना में मकान बनवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि अस्सी ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों का चयन प्रक्रिया कराई जा रही है लगभग जांच की रिपोर्ट फाइनल हों चुकी है सभी की डाटा एंट्री ऑपरेट कर दिया गया है,जिसकी रिपोर्ट जिला स्तर पर एंटी करा दिया गया है जिसकी रिपोर्ट जल्द सरकार द्वारा लाभार्थियों के खाते में आनलाइन ट्रांसफर दिए जायेंगे, खंड विकास अधिकारी करछना देव कुमार ने यह भी बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार लाभार्थियों के बैंक खातों में आधार की फीडिंग का कार्य किया जा रहा है उसके बाद आवास लाभर्थियों सही जांच के बाद उन्हें आवास का लाभ दिया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें