प्रयागराज: प्रथम शाही स्नान पर बहुत भव्य रूप से निकली सन्यासी अखाडो की शाही स्नान यात्रा 

अतुल शर्मा
प्रयागराज: आज प्रथम शाही स्नान पर सन्यासी अखाडो का शाही स्नान यात्रा बहुत भव्य रूप से निकली यात्रा धर्म ध्वजा जूना अखाड़ा से 7 बजे प्रारम्भ होकर संगम तट पर 8 :05 पर पहुच कर प्रथम इष्ट देवो एवं सूर्य प्रकाश भाला का स्नान किया। यात्रा मे सबसे आगे धर्म ध्वजा ,उनके पीछे सूर्य प्रकाश भाला देवता नागाओ के साथ ,उनके पीछे इष्ट देव ,महानिर्वाणी के कपिल भगवान, जूना अखाड़ा के दत्त भगवान ,आवाहन अखाडा के गणेश जी ,अग्नि अखाडा के गायत्री माता जी ,निरंजनी अखाडा के कार्तिक स्वामी की  पालकिया उनके पीछे जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर श्री अवधेशानंद गिरि जी जी महाराज , उनके पीछे शंकराचार्य स्वामी श्री वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज,उनके पीछे समस्त मण्डलेश्वर एवं सन्त गण उनके पीछे माई वाडा ,उनके पीछे नव निर्मित किन्नर अखाडा ,यात्रा मे थे उसके बाद
क्रमशः सभी ने शाही स्नान किया.
श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज  महामंत्री अखिल.भारतीय अखाडा परिषद् व संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा की अध्यक्षता मे सन्यासी अखाडो सहित समस्त 13 अखाडो का प्रथम शाही स्नान बहुत दिव्य रूप से सम्पन्न हुआ.
सन्यासी अखाडो की शाही स्नान यात्रा की व्यवस्था अन्तराष्ट्रीय मंत्री श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ,उपाध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ,मंत्री श्रीमहन्त परशुराम गिरि जी महाराज ,प्रवक्ता श्रीमहन्त विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज ,श्रीमहन्त मछन्दर पुरी जी महाराज,महानिर्वाणी अखाडे के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ,निरंजनी अखाडे के श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज ,अग्नि अखाडा के सभापति श्रीमहन्त मुक्तेश्वरानन्द ब्रह्मचारी जी महाराज ,आवाहन अखाडे श्रीमहन्त निलकंठ गिरि जी महाराज श्रीमहन्त कैलाश पुरी जी महाराज ,सहित समस्त पदाधिकारियो ने सन्यासी के सात अखाडे ,जूना अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाडा, ,निरंजनी अखाडा ,अग्नि अखाडा,आवाहन अखाडा ,अटल अखाडा ,आनन्द अखाडा के प्रथम शाही स्नान सम्पन्न कर 8:45 पर संगम तट से प्रस्थान किया ।

खबरें और भी हैं...