महोबा: शातिर अपराधियों को चिंहित कर जल्द हिस्ट्रीशीट खोलने की करें तैयारी- एसपी

महोबा(आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक आवास स्थित कैंप कार्यालय में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुये जनपद में घटित घटनाओं एवं लंबित विवेचनाओं की स्थिति का अवलोकन कर गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने, करवाने हेतु निर्देशित किया गया ।

पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ की गोष्ठी

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रचलित अभियान, लंबित प्रार्थना पत्रों की स्थिति, लम्बित सीएस, एफआर की स्थिति, लंबित विवचनाओं, प्रारम्भिक जांचों की समीक्षा तथा शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा की गयी।

कानून व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा करते हुये दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश

साथ ही शेष लंबित अभियोगों की समीक्षा कर अभियोगों के अनावरण करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए, साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव के संबंध में पडोसी राज्य मप्र एवं पड़ोसी जनपदों के थानों से सामंजस्य रखते हुये विशेष सतर्कता बरतने के संबंध में निर्देशित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, यातायात हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी चरखारी अजय कुमार अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ उमेश चंद्र सहित समस्त पेशी कार्यालय में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें