उम्‍मीदवारी पर बोलीं प्रियंका, अगर राहुल कहेंगे तो काशी से लड़ूंगी चुनाव

Related image

मोदी के खिलाफ उतरने पर प्रियंका कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़ा बयान दिया है, प्रियंका ने कहा है कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी कहेंगे तो PM के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने में उन्हें खुशी होगी. बताते चले काशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. इस सीट से पीएम  चुनाव लड़ रहे हैं. अगर प्रियंका  इस सीट से  चुनाव लडती है  तो ये देश की सबसे वीआईपी फाइट बन जाएगी. प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को केरल के वायनाड में चुनाव प्रचार कर रही थीं. वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.

बताते चले प्रियंका  के मोदी के संसदीय क्षेत्र  वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. एक अंग्रेजी अखबार ने जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने सस्पेंस बनाए रखा है. क्या आपकी बहन, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में उम्मीदवार बनने जा रही हैं? तो राहुल का जवाब था.

– मैं आपको संदेह में छोड़ दूंगा. सस्पेंस हमेशा एक बुरी चीज नहीं है! इसके बाद राहुल गांधी ने जवाब दिया कि प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने के खबर की ना मैं पुष्टि कर रहा हूं ना ही खंडन कर रहा हूं.  इससे पहले जब प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह किसी भी जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अगर कांग्रेस उन्हें ये रोल देती है तो वो जरूर पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी.

शहीद का अपमान देश का अपमान

केरल में प्रियंका ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. बीजेपी की नई स्टार साध्वी प्रज्ञा द्वारा शहीद हेमंत करकरे पर दिए बयान पर बरसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि शहीद शहीद ही होता है और इस मामले में बीजेपी का रवैया हमें समझ में नहीं आया है. प्रियंका ने कहा, “एक शहीद शहीद होता है, उन्होंने देश के लिए जान दी है, अपना खून दिया है, इस मामले में बीजेपी का ऐसा रवैया मुझे समझ में नहीं आया है…हम लोग अपनी आजादी का श्रेय उन्हें देते हैं क्योंकि उन्हीं की वजह से हमारी आजादी सुरक्षित है, उनका किसी तरह का अपमान देश का अपमान है.”

उमा भारती को भी दिया जवाब

प्रियंका गांधी ने उमा भारती के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उमा भारती ने प्रियंका गांधी के बारे में कहा था कि लोग उन्हें चोर की पत्नी के रूप में जानेंगे. इस पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ऐसे लोग हमारे परिवार के बारे में कुछ भी कहते रहते हैं, बोलते रहते हैं लेकिन  हमारा फर्ज काम करना है.

अमेठी में नई हैं सीतारमण

प्रियंका गांधी ने रक्षा मंत्री के उन आरोपों को भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था अमेठी कोई काम नहीं हुआ. प्रियंका ने कहा, “शायद वो अमेठी में नई हैं, मैं अमेठी को सालों से देख रही हूं, अमेठी में बहुत काम हुआ है, यहां पर और काम होगा.”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें