
भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर, मंडलायुक्त डा0 लोकेश एम0 की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के से संबंधित निवेशकों एवं सबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में निवेशकों द्वारा अपनी समस्याओं जैसे लैण्ड बैंक, स्टाम्प डयूटी प्रतिपूर्ति, संबंधित विभागों से प्राप्त होने वाली एन0ओ0सी0 इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कहा गया कि सभी समस्याओं का ससमय निस्तारण किया जायेगा। इसके साथ ही मण्डलायुक्त द्वारा निवेशकों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला उद्योग केन्द्र में सिंगल विंडो हैल्प डेस्क स्थापित किये जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिये गये।विभिन्न निवेशकों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा जो एम0ओ0यू0 साईन किया गया है उसके अनुसार शीघ्र ही उत्पादन का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगां मण्डलायुक्त द्वारा विचार-विमर्श के दौरान अपै्रल के प्रथम सप्ताह में 10 एमओयू को ग्राउण्ड पर उतारने की बात कही। इसमें मुख्य रूप से उद्यमी एवं निवेशक अरविन्द सिंघल अनूप खन्ना, अमित राणा, अंकुश गुप्ता, साहब सिंह पुण्डीर इत्यादि सम्मिलित है।