
भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद। जे एस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में युवाओं के उन्मुखीकरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी भानु प्रताप सिंह, पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम मीणा, नगर आयुक्त फिरोजाबाद एवं संतोष यादव, अपर नगर आयुक्त द्वारा छात्रों से संवाद स्थापित किया गया। आप ने छात्रों को वसुधैव कुटुंबकम की वास्तविक भावना से परिचय कराया तथा स्वामी विवेकानंद के द्वारा युवाओं को दिए गए थे वाक्य उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत का स्मरण कराया। साथ ही आपने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राज्य कौशल विकास निधि सहित अनेकों योजना से छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा उनके उनके लाभों से अवगत कराया । कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के रिकॉर्डेड आशीर्वचन का प्रसारण किया गया तथा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के वीडियो का प्रसारण भी किया गया।
प्रशासन से घनश्याम मीणा द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं में छात्रों से भागीदारी की अपील की तथा प्रशासन द्वारा उचित सहायता का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गौरव यादव, महानिदेशक जे एस विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियों का सम्मान डॉ सुकेश कुमार, कुलाधिपति डॉ पी एस यादव, प्रति कुलाधिपति एवं कुलपति प्रोफेसर हरिमोहन कुलपति द्वारा किया गया।















