
कोतवाल ने पानी पिलाकर बाबा का कराया अनशन समाप्त
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव तिल डेरी में डंपिंग ग्राउंड के विरोध में चला आ रहा धरना अधिकारियों की वार्ता के बाद हुआ समाप्त । बीडीओ व कोतवाल ने कमल बाबा को पानी पिलाकर अनशन समाप्त कराया। बताते चलें कि क्षेत्र के गांव तिल डेरी में ग्राम पंचायत द्वारा एक डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा था। डंपिंग ग्राउंड के लिए जहां भूमि चयनित हुई थी वहां पर एक ओर मंदिर तो दूसरी और कब्रिस्तान है। मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा डंपिंग ग्राउंड की जगह पर टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मंदिर के संत बाबा कमल ने डंपिंग ग्राउंड नहीं हटने तक आमरण अनशन पर बैठ गए थे और उन्होंने बुधवार से जल का भी त्याग कर दिया था ।बाबा के सहयोग के लिए करप्शन फ्री इंडिया वह किसान संगठन , ग्राम वसी भी शामिल थे बुधवार से चला आ रहा अनशन व धरना प्रदर्शन शुक्रवार की सांय बीडीओ निशांत पांडे व कोतवाल राजपाल तोमर ने वार्ता के बाद बाबा को जल पिलाकर अनशन समाप्त करया।इस दौरान भाकियू स्वराज के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों का कहना था कि जिस स्थान पर डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है उस स्थान पर ग्रामीण गौशाला बनाना चाहते हैं ।वही चिन्हित भूमि के पास ही धार्मिक स्थल भी है। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा व महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीषा सिंह ने बताया कि बीडीओ से वार्ता के बाद धरने को समाप्त कर दिया गया है। बी डी ओ निशांत पांडे ने बताया कि भूमि प्रबंधन समिति की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जाएगी जो निर्णय लिया जाएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।















