कांग्रेस के प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी का जोरदार स्वागत

भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टी के राजनेता अब सड़कों पर उतर कर अपने पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को चुनाव में जुटने का आह्वान करने के अलावा उनमें नई ऊर्जा का संचार भी कर रहे हैं। इसी बीच देखा जा रहा है कि जहां पूरे देश में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तमाम तरह की आम चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी उत्तर प्रदेश का दौरा कर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जुटने का निर्देश दे रहे हैं । इसी कड़ी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। साथ ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस अहम मौके पर बताया कि अभी वह निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। वहीं आने वाले आम चुनाव को बाद में उसकी रूपरेखा व रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से लोगों के बीच जाकर लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में देखा जा रहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता बता रहे हैं कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मामला भी सामने आ रहा है। जिसको लेकर उच्च स्तर पर बातचीत की जाएगी । इस मौके पर डासना नेशनल हाईवे पर महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी बी के सिसोदिया, युवा कांग्रेसी इरफान सैफ़ी ,कामेश रत्न पंकज सेज्यनाय,अशोक कुमार धनकड़ ,अमित गोड.अनीस ख़ान,चेतन यादव.प्रवेस यादव. चांद कुरेशी.राहुल यादव,अनिल शर्मा, ज़ाहिद क़ुरैशी,इरफ़ान क़ुरैशी.शदाब क़ुरैशी.मेहरबान क़ुरैशी.हाजी निसार अलवी.मुफ़्ती फुरक़ान क़ासमी.हाजी फ़ैयाज़. रिज़वान सैफ़ी.मोहसिन सैफ़ी. इमरान सैफ़ी. फारूक सैफ़ी आदि लोग मोजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक