पंजाब चुनाव 2022: मतदान के दौरान चुनाव आयोग ने एक्टर सोनू सूद की कार को किया सीज 

पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर अब तक 5 घंटे में 34.10% मतदान हुआ है। दोपहर 1 बजे तक राज्य के 23 में से 13 जिलों में 35% से ज्यादा मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 40.59% मतदान फाजिल्का में हुआ है, जबकि मोहाली (साहिबाजादा अजीत सिंह नगर) में सबसे कम महज 27.22% मतदान ही दर्ज किया गया है। इससे पहले राज्य में सुबह 9 बजे तक 4.80% और 11 बजे तक 17.77% मतदान हुआ।

अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने मोगा जिले में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की कार को सीज कर दिया है। आयोग की टीम ने सोनू का पीछा करते हुए उनके दूसरे बूथ में जाने पर कार्रवाई की है। उन्हें घर में रहने को कहा गया है। सोनू ने इस घटना के बाद ट्वीट कर मोगा जिले में बाहरी लोगों के वोट करने का आरोप लगाया है और आयोग से कार्रवाई की मांग की है। मोगा सीट से सोनू सूद की बहन मालविका चुनाव लड़ रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें