
बरेली( शहबाज़ बेग) ख़बर हाल ही में सिरौली के गांव हरदासपुर में पैदा होने के बाद बच्ची को नंगे बदन खेत में फेंक दिया गया था। जिसके बाद उस नन्ही परी की जिंदगी के लिए अभी भी जंग जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक 24 घंटे इलाज के बाद उसकी हालत में मामूली सुधार तो हुआ है लेकिन अभी उसकी हालत अभी भी नाजुक हैं इस बीच बच्ची को लेकर आर ए सी की सरपरस्ती में नबीरे आला हजरत अब्दुल रजा कादरी का युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल डॉ रवि खन्ना से मिलकर बच्ची का हाल जाना इस दौरान डॉक्टर ने कहा कि बच्ची की हालत नाजुक है और बच्ची को निमोनिया भी है। बच्ची वेंटिलेटर पर है।
इस बीच अब्दुल रजा कादरी ने कहा कि आर ए सी हर जरूरतमंद इंसान के साथ खड़ा है हम हर किसी की मदद करने के लिए तैयार है उन्होंने कहा जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस बीच मौलाना कादरी ने शहर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि खन्ना का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज के समय में यह देख कर ख़ुशी होती जहां एक ओर बच्ची को मरने के लिए कड़ाके की ठंड में खेत में फेंक दिया जाता हैं तो वही दूसरी ओर डॉक्टर उसे मुफ्त इलाज देकर उसे जीवन देने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि रवि खन्ना जैसे इंसान समाज में बहुत कम हैं। वही इस मौके पर आर ए सी प्रतिनिधि मंडल की ओर से फैसल रजा, फरमान अज़हरी,अर्श मिर्जा, साकिब रजा, अरबाज मिर्जा, सैयद दानिश रजा, कामरान रजा, अहमद रजा, फरमान समेत अन्य लोग मौजूद रहे










