वर्ल्ड कप में तूफानी शतक जमाकर भारतीय मूल के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तूफानी शतक देख कांप गए सब

रचिन रविन्द्र ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी का जबरदस्त शतक लगाने में सफल हो गए। बता दें कि रचिन ने केवल 82 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास बना दिया, दरअसल, रचिन रविंद्र वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड की ओर से कॉन्वे ने 152 रन की पारी खेली तो वहीं रचिन रविंद्र ने 123 रन की नाबाद पारी खेली है, दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की साझेदारी की है।

रवींद्र ने 11 चौके और 5 छक्के लगाने में हासिल की सफलता

बता दें कि कॉन्वे और रचिन रविंद्र के द्वारा की गई 273 रनों की साझेदारी वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से किसी भी बल्लेबाज द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। कॉन्वे ने अपनी पारी में 121 गेंद का सामना किया जिसमें 19 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, रवींद्र ने 123 रन की पारी में 96 गेंद का सामना किया। पारी में रवींद्र ने 11 चौके और 5 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है।

भारतीय मूल के हैं रचिन रविन्द्र, तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से है खास कनेक्शन

रचिन रविंद्र भारतीय मूल के हैं, उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति बंगलौर में सॉफ़्टवेयर शिल्पकार थे। कृष्णमूर्ति बंगलौर में क्लब क्रिकेट भी खेलते थे. फिर उन्होंने न्यूज़ीलैंड जाने का फैसला किया और वहीं जा कर बस गए। रविंद्र के दादा बेंगलुरु के विजया कॉलेज में पढाते थे। रचिन रविंद्र का जन्म विलिंगटन में हुआ और उन्होंने वहीं क्रिकेट खेलना शुरू किया। सबसे पहले न्यूज़ीलैंड के अंडर 19 की टीम में जगह बनाई और सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए टेस्ट टीम में आए और भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला है। इनके पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के फैन थे और उन्होंने दोनों का नाम मिला कर अपने बेटे का नाम रचिन रविंद्र रखा था। दरअसल, जब उनके बेटे का जन्म हुआ तो उन्होंने उसका नाम सचिन और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखने का फैसला किया। उन्होंने राहुल के ‘Ra’ और सचिन के ‘Chin’ को मिलाकर रचिन नाम रखा था।

सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने रचिन रवींद्र

रचिन रविंद्र वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रचिन ने केवल 82 गेंद पर शतक पूरा किया। इसके अलाव रचिन रवींद्र वनडे विश्व कप में अपना पहला मैच खेलते हुए शतक लगाने वाले चिन रविंद्र दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।

विश्व कप में अपने पहले मैच में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज

विराट कोहली – 22 साल 106 दिन
एंडी फ्लावर – 23 वर्ष 301 दिन
रचिन रवीन्द्र – 23 वर्ष 321 दिन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें