रायबरेली: हुड़दंग किया तो हवालात में मनेगा नया साल-एसपी

रायबरेली(आरएनएस )।नए साल के जश्न पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों और हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी की शाम को शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही सभी थानेदारों को क्षेत्र में लगातार गश्त करने और हुड़दंगियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।साल 2022 की विदाई और नए साल 2023 के स्वागत के जश्न में किसी तरह का हुड़दंग न हो, इसके लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। 31 दिसंबर की शाम 6 बजे से शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी जाएगी।

इसके साथ ही मॉडल शॉप के आसपास और कनेक्टिंग रोड्स पर पुलिस लगातार गश्त करेगी।एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में गश्त करने और नव वर्ष के जश्न के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारियों को हुड़दंग मचाने वालों, शराब पीकर हंगामा करने वालों से सख्ती से निपटने और तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों की लगातार चेकिंग करने को कहा गया है। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान सादी वर्दी में तैनात पुलिस टीमें शराब पीने वालों की चेकिंग भी ब्रीद एनलाइजर व अन्य जरूरी उपकरण की मदद से करेगी। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, रास्तों, पार्कों, चौराहों, होटलों, सिनेमा हाल एवं मॉल, मोहल्ले के नुक्कड़ों, बस अड्डों आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी के लिए पुलिस टीमें तैनात रहेगी। ताकि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सके।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी पूरी तैयारी कर ली है। दिनभर जहां भीड़भाड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी, वहीं देर रात किसी पार्टी का आयोजन नहीं होगा। कानून को तोडने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने और सडक़ों पर हंगामा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें