
बछरावां-रायबरेली।कभी-कभी कोई व्यक्ति इतना पशुवत बर्ताव करता है की उसके इंसान होने पर संदेह होने लगता है ऐसा ही एक वाकया थाना अंतर्गत रामपुर समोदा में देखने को मिला जहां एक दस वर्षीय बालिका के साथ दो दरिंदों के द्वारा दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि गांव निवासी एक युवक अपने मेमेरे भाई के साथ मिलकर बच्ची को जबरन खेतों में घसीट ले गया। जहां दोनों ने दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख सुनकर लोग दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मंगलवार को एक गांव निवासी दस साल की बालिका अपने घर पर अकेली थी। जबकि उसके परिजन खेत गए थे। वे वहां गेहूं की फसल में दवा डाल रहे थे।
इसी दौरान मौका पाकर गांव निवासी सुजीत ने अपने मामा के लड़के के साथ मिलकर बालिका को दबोच लिया और पास के खेत में ले गए। जहां दोनों ने दुष्कर्म किया। बालिका की चीख सुनकर गांव के लोग दौड़े। शोर सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस पर दोनों आरोपी बालिका को छोड़कर मौके से फरार हो गए।पीड़िता के बाबा ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दबिश देकर रात में ही दोनों युवकों को गिरफ्तार भी किया है। महाराजगंज सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि घायल बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई, जिसने घटनास्थल पर जाकर जांच की है। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अपराधियों को किसी तरह बख्शा नहीं जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।










