राहुल गांधी को सुल्तानपुर कोर्ट से मिली जमानत ,2018 में शाह के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को मानहानि केस में जमानत मिल गई है। साल 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी। मानहानि मामले में सुलतानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उनको जमानत दे दी और वो वहां से अमेठी के लिए निकल गए। गौरतलब है कि राहुल गांधी इन दिनों अमेठी में रुके हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा से राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की जनता को साधने में लगे हैं। ‘

दरअसल, राहुल गांधी ने साल 2018 में बेंगलुरु की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कथित तौर पर उन्हें ‘हत्यारा’ कह दिया था। इस पर विजय मिश्रा नाम के बीजेपी कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के खिलाफ 4 अगस्त 2018 को जिला एवं सत्र न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें