काशी में गरजे राहुल गांधी, कहा- PM मोदी नौकरी की बात के बजाय फर्जी की बाते करते हैं  

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण का आगाज हो चुका है। सियासी दिग्गजों ने छठे व अंतिम चरण के लिए शुक्रवार को काशी में जनसभा संबोधन किया। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने भाई व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पूर्वांचल दौरे के काशी दौरे पर पहुंची। दोनों ने करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किए।

इसके बाद दोनों फूलपुर के लिए रवाना हो गए। रैली में राहुल ने कहा, ‘अब पीएम रोजगार, नौकरी, 15 लाख की बात क्यों नहीं करते हैं। मैं कभी नहीं कहूंगा कि आपके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे क्योंकि मैं आपसे झूठ नहीं बोल सकता।’ राहुल ने बसपा को बीजेपी की बी पार्टी बताया। इसके साथ ही राहुल ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा।

हिंदू धर्म की बात होती है मोदी सरकार में

राहुल ने कहा, ‘हमारे हजारों युवा यूक्रेन में फंसे हैं और वो वीडियो बनाकर मदद मांगते है, तब नरेंद्र मोदी के लोग कहते हैं कि ये लोग यूक्रेन गए क्योंकि ये हिंदुस्तान के कॉलेज में फेल हो गए। पूरे देश में हिंदू धर्म की बात होती है, ये हिंदू धर्म क्या है। हिंदू धर्म के नाम पर नहीं बल्कि झूठ के नाम पर आपसे वोट लेते हैं।’ राहुल ने कहा कि मोदी किसान या मजदूर के लिए नहीं बल्कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोलते हैं और असत्य का साथ देते हैं। बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्याएं हैं। छुट्टा पशु मोदी का गिफ्ट हैं।

अब वह बीजेपी की बी पार्टी हो गई है-राहुल

राहुल ने कहा कि आजकल साड़ी चीन में बन रही है। मेरा मन है कि मेड इन चीन को मिटाकर उस पर मेड इन बनारस लिख दिया जाए। दिक्कत की बात यह है कि कभी सपा आती है, पहले एक और पार्टी हुआ करती थी, उसका नाम था बसपा। अब वह बीजेपी की बी पार्टी हो गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें