राहुल के खिलाफ अमेठी में पोस्टर वार, आतंकी मसूद के पैर छूते हुए दिखाया गया

अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कुख्यात आतंकी एवं जैश सरगना मसूद अजहर को ‘अजहरजी’ कहे जाने का मुद्दा देश की राजधानी से तूल पकड़ता हुआ उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी तक पहुंच गया है। भाजपा युवा मोर्चे के एक कथित कार्यकर्ता ने अमेठी के अलग-अलग स्थानों पर दीवारों पर पोस्टर चिपका रखे हैं। दीवारों पर चस्पा पोस्टर में राहुल गांधी को जैश सरगना का पैर छूते हुए दिखाया गया है।

फाइल फोटो

इसके अलावा पोस्टर में राहुल गांधी मुर्दाबाद और अमेठी को ऐसा सांसद नहीं चाहिए जो पीएम का अपमान करे लिखा गया है। ये भी लिखा गया है कि आतंकवादी को ‘जी’ कहे ऐसा सांसद अमेठी को नहीं चाहिए। साथ ही देश के पीएम का जो अपमान करे, आतंकवादी का सम्मान करे ऐसा सांसद अमेठी को मंजूर नहीं। राहुल गांधी मुर्दाबाद। आतंकवादी मुर्दाबाद लिखा गया है। पोस्टर पर भाजयुमो के कार्यकर्ता का नाम लिखा है। देर रात से इस तरह का पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसने चुनाव से ठीक पहले अमेठी की सियासत को गर्म कर दिया है।

अमेठी तहसील के परिसर में भी लगाया पोस्टर

अमेठी में इसी तरह का राहुल गांधी के खिलाफ एक विवादित पोस्टर अमेठी तहसील के परिसर में भी लगाया गया है जिसे लेकर कांग्रेसी गुस्से में हैं। पोस्टर लगाने वाला शख्स शुभम तिवारी का कहना है कि राहुल गांधी द्वारा मसूद अजहर के आगे जी शब्द का प्रयोग करने से पूरा देश शर्मिंदा है। राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र को शर्मसार कर दिया है। वे प्रधानमंत्री को चोर बोलते हैं और एक आतंकी को जी कहते हैं। इससे पूरी अमेठी शर्मसार है।

कांग्रेस ने बताया इसे भाजपा की ओछी हरकत

कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष परवेज अहमद ने इसे भाजपा की ओछी हरकत बताया है। उनका कहना है कि भाजपा की इस हरकत से साफ दिखता है कि किसी भी मुद्दे को किस रंग में लगाना है, ये भाजपा से सीखें।

पोस्टर में राहुल गांधी का अपमान

अमेठी के स्थानीय निवासी उपेंद्र शुक्ला का कहना है कि अमेठी में पोस्टर वॉर भाजपा और कांग्रेस दोनो तरफ से हो रहा है। ये दोनो एक दूसरे पर छींटा कसी करते रहते है। वहीं अन्य निवासी राजेश मिश्रा का कहना है कि पोस्टर अपमानजनक ढंग से लगाया गया है। पोस्टर में राहुल गांधी का अपमान किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें