रायसेन: युवक ने की माता-पिता, पत्नी और भाई की गोली मारकर हत्या

रायसेन । बरेली थाना के घाट सेमरी गांव में एक युवक ने माता-पिता, पत्नी और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित फरार है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आरोपित की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार देर रात की है। आरोपित का नाम जितेन्द्र ठाकुर है। उसने माता-पिता, भाई और पत्नी को रात में सोते समय गोली मार दी और फरार हो गया। ग्रामीणाों का कहना है कि गोली चलने की आवाज आस-पास के लोगों ने सुनी तो वे मौके पर पहुंचे। घर में चार लोगों की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायसेन भेज दिया है। इस लोमहर्षक घटना का कारण क्या है, यह आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा।

खबरें और भी हैं...